लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद सिद्धार्थनगर के जिला स्पोर्टस स्टेडियम में योग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और स्वयं विभिन्न योगासानों के माध्यम से योग करने के लिए लोगों को जागरूक किया। उन्होने कहा कि योग स्वस्थ्य व निरोगी जीवन का आधार है। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हम सभी संकल्प ले कि अपनी इस अमूल्य धरोहर को अपनी जीवन का अभिन्न हिस्सा अवश्य बनाये।
अग्रवाल ने कहा कि योग तन व मन के बीच समंजस्य स्थापित करने का ऐसा शाश्वत साधन है जिसके द्वारा हम पंचतत्व से भरे अपने तन व मन को स्वस्थ रख सकते है। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम “मानवता के लिए योग” थी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने योग करके कार्यक्रम को सफल बनाया।