उत्तर प्रदेश प्रभारी व पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने गोरखपुर बैठक में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बात कही तथा इस संबंध में निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की बेहतर कनेक्टिविटी, बेहतर बिजली और सुरक्षा पर भी ध्यान दिया।
इस बीच गन्ना राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार भी मौजूद रहे, जिन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार की डबल इंजन सरकार द्वारा योजनाओं के प्रसार पर बल देने और लोगों को जागरूक करने के लिए जोर दिया।
प्रभारी ने कहा जनकल्याणारी योजनाओं का व्यापक प्रचार के लिए जरूरी है कि नीतियों का अनुपालन हो तथा समाज के हर हाशिए पर ठहरे व्यक्ति को इस योजना का फायदा पहुंचे। उन्होंने योजना के उचित प्रकार से अनुपालन के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। साथ ही प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा उचित लोगों को मिल सके, इसके लिए उन्होंने इसकी गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश भी दिए।
प्रभारी मंत्री ने खाद्यान्न वितरण प्रणाली, स्वास्थ्य से जुड़ी नीतियों तथा बेहतर शिक्षा को लेकर भी अधिकारियों को निष्पक्षता और पारदर्शिता के निर्देश दिए। वहीं राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने भी आयुष्मान योजना के फायदों को बैठक का मार्फत लोगों के सामने रखा। प्रभारी मंत्री ने इस योजना के लिए गोल्डन कार्ड बनाने के लिए भी निर्देश पारित किए ताकि इस योजना का हर गरीब तबका फायदा उठा सके।
बता दें, इस बैठक में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री- स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी, गन्ना विकास मंत्री संजय सिंह गंगवार महापौर सीताराम जायसवाल, विधायकगण, महेंद्र पाल सिंह डॉ. विमलेश पासवान, राजेश त्रिपाठी, प्रदीप शुक्ला और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा व मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह सहित कईं विभागों से संबंधित अधाकारीगण मौजूद रहें।
previous post