उत्तर प्रदेश के बाद देश की राजधानी दिल्ली में भी बुलडोजर चलाने की प्रथा शुरू हो गई है. जहांगीरपुरी हिंसा के बाद जहां दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने नगर निगम को आदेश देते हुए बुलडोजर चलाने की बात कही थी तो वहीं अब बीजेपी के नेता अपने सीनियर नेताओं को बुलडोजर देकर सम्मानित कर रहे हैं.
इसी कड़ी में चिराग दिल्ली से बीजेपी निगम पार्षद शिखा राय ने दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को बुलडोजर देकर सम्मानित किया. इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री करण बंका के साथ ही नरेश चौधरी, वैभव गुप्ता सहित तमाम नेता मौजूद रहे.
आपको बता दें कि योगी सरकार पार्ट- टू में जहां पर अवैध निर्माण हुआ है वहां पर सरकार के द्वारा बुलडोजर चलाया जा रहा है और ठीक इसी के तर्ज पर जहांगीरपुरी हिंसा के बाद वहां पर नगर निगम के द्वारा बुलडोजर जैसे चलना स्टार्ट हुआ कुछ देर बाद सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया अवैध तरीके से बनाए गए दुकानों को ना तोड़ा जाए. सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्तों के लिए तोड़फोड़ पर रोक लगा दी है.