उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में केजीएमयू पुराना दंत संकाय के पास प्राचीन संकट मोचन आरोग्य मंदिर धाम में धन्वंतरि सेवा संस्थान के द्वारा नवरात्रि के पांचवे दिन कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक, अपर्णा यादव, मेयर संयुक्ता भाटिया, लखमानी चंद्र कन्याओं को अपने हाथों से भोजन कराया.
धन्वन्तरि सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष रवींद्र गंगवार व उनकी पत्नी कल्पना गंगवार व संस्था के सचिव डॉक्टर नीरज मिश्रा तथा केजीएमयू के तमाम डॉक्टरों ने कन्या पूजन किया. संस्थान के आयोजक अवधेश नारायण ने बताया कि लगभग एक सौ एक कन्या पूजन का लक्ष्य रखा गया था इसमें सबसे बड़ी बात ये थी कि ये सभी कन्याएं गरीब बस्ती व झोपड़ी की थी. समाज को ये संदेश देना चाहते थे कि इन कन्याओं का पूजन करके उन्हें भी मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है. सभी वर्गों को साथ लेकर चलने से ही समाज और राष्ट्र का विकास संभव है.